Contents
Bihar Board Matric Exam 2021 New Guidelines हर साल की तरह इस साल भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा के पहले अपना दिशा निर्देश जारी कर दिया है यह दिशानिर्देश बिहार बोर्ड ने कक्षा दसवीं के लिए जारी किया है जिसमें बताया गया है कि किन बातों का आपको पालन करना है परीक्षा देते वक्त और कैसे आपको परीक्षा केंद्र पर जाना है इन सभी चीजों पर बिहार बोर्ड ने एक गाइडलाइंस निकाला है जिसमें सभी चीजों को खुलकर बताया गया है तो आज के इस पोस्ट में हम लोग इसी के बारे में जानने वाले हैं कि आपको क्या करना चाहिए अपने परीक्षा केंद्र पर और क्या नहीं करना चाहिए परीक्षा केंद्र पर
इस साल पिछले साल के मुकाबले कुछ ज्यादा गाइडलाइंस बिहार बोर्ड ने जारी किया गया है क्योंकि कोविड-19 को देखते हुए भी कुछ नए गाइडलाइंस को जोड़ा गया है जिनमें आपको मास्क पहनना सैनिटाइजर अपने साथ में लेकर जाना साथ साथ 2 फीट की दूरी बना कर रखना यह अनिवार्य कर दिया गया है आपको इन सभी चीजों का पालन करना आवश्यक है यह दिशा निर्देश कोविड-19 को देखते हुए जारी की गई है
Also Read: How to Write the BSEB Board Exam 2021 Copy? कॉपी कैसे लिखें?
How many students on one bench? एक बेंच पर कितने छात्र हैं?
छात्र-छात्राओं के मन मन में परीक्षा देने के पहले विचार आता है कि एक बेंच पर कितने छात्र छात्राएं बैठेंगे तो पहले कि धर्म बात करें तो पहले दो छात्र बैठते थे एक बेंच पर तो उसी को इस साल भी दोहराया जा रहा है इस साल भी दो ही छात्र बैठेंगे एक बेंच पर लेकिन इस बार एक बैंक से दूसरे बैंक की दूरी को बढ़ा दी गई है पहले बिल्कुल सटा हुआ या फिर 1 फीट की दूरी होती थी लेकिन इस साल उस से 2 फीट की दूरी कर दी गई है यह कोविड-19 को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके
आपको अपने ही स्थान पर हमेशा बैठना है जिस पर आप का रोल नंबर और रोल कोड चिपका हो आपको कभी भी अपना स्थान बदलना नहीं चाहिए नहीं तो आप का परीक्षा रद्द हो सकता है क्योंकि शिक्षक को रोल के अनुसार ही आंसर कॉपी या क्वेश्चन कॉपी बांटने की अनुमति होती है अगर आप अपने स्थान पर बैठे हैं नहीं नजर आओगे तो आपका कॉपी किसी दूसरे के पास जा सकता है या फिर आपको अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा आपको अपने स्थान पर तब तक बैठना है जब तक आपका सीट को चेंज ना किया जाए स्कूल और कॉलेज के द्वारा
कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है जिससे आपको हमेशा किसी भी विषय की परीक्षा देने से पहले पुष्टिकर लेनी है कि आपका रोल नंबर रोल कोड आपका फोटो आपके उत्तर पुस्तिका आया आपके ओएमआर शीट पर सेम हो या गलत ना हो आपको यह भी चेक करना है कि कहीं आपके पास दूसरे की उत्तर पुस्तिका तो नहीं आ गए अगर आपके पास दूसरे की उत्तर पत्रिका आ गई है तो उसको जल वाले और अपनी उत्तर पुस्तिका शिक्षक से मांगे
सीट प्लान की जानकारी आपको परीक्षा केंद्र के मेन गेट पर आपको देखने को मिल जाएगी वहां पर नोटिस बोर्ड या फिर एक पेपर में आपका रोल नंबर रोल कोड दिया होगा साथी उसमें बताया गया होगा कि आपकी कौन सी कक्षा में आपको जाकर बैठना है रूम का नंबर वहां पर लिखा होगा तो आपको परीक्षा केंद्र के बाहर ही पता चल जाएगा आपको किस रूम में बैठना है तो आप यह जानकारी पहले ही पता कर ले नहीं तो अंदर जाने के बाद आप का समय बर्बाद होने की स्थिति पैदा हो सकती है

Time To Enter exam center परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय
अगर आप दसवी के छात्र है तो यह बात बिल्कुल गांठ बार लेनी है कि परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही केंद्र पर पहुंच जाएं और अपने कक्षा में प्रवेश ले लें अगर आप लेट से पहुंचते हैं तो आपको परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिससे आपका परिचय नहीं हो पाएगा हमेशा केंद्र पर पहले पहुंचने की कोशिश करें और जल्द से जल्द अंदर चले जाएं
बिहार बोर्ड ने इस साल परीक्षा केंद्र में प्रवेश में परिवर्तन किया है परीक्षा केंद्र में आपको 10 मिनट पहले पहुंचना है और अगर आप प्रथम पाली के परीक्षार्थी है तो आपको 9:20 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है और परीक्षा केंद्र में आगमन कर लेना है और अगर आप दूसरे पाली के परीक्षार्थी है तो आप को 1:35 बजे तक प्रवेश कर लेना है और आपको प्रवेश मिलेगा
Bihar Board Matric Exam 2021 New Guidelines परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन के जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है आपको स्लिपर्स या सैंडल पहन के कहीं जाना होगा तो इस बात का आप जरूर ध्यान रखें नहीं तो आपको परीक्षा केंद्र पर जाने के बाद जूता और मौजा को खोलना पड़ेगा आपको यह भी बता दे कि आपको परीक्षा केंद्र में तीन अलग-अलग समय पर चेकिंग की जाएगी तो आपको बिल्कुल भी कोई चीज पुर्जा नहीं लेकर जाना है अपने Exam center में
Admit Card आपको हर दिन लेकर जाना है अगर आपके पास एडमिट कार्ड नहीं होगा तो आपको परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी तो आपको कभी भी एडमिट कार्ड को छोड़कर नहीं आना है कुछ विद्यार्थी होते हैं जो यह सोचते हैं कि अगर पहले दिन हमने एडमिट कार्ड को दिखा दिया है तो दूसरे दिन एडमिट कार्ड को ले जाने की कोई भी जरूरत नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है आपको एडमिट कार्ड आपका जब तक Exam चलेगा तब तक आप को लेकर जाना है हर दिन आपके एडमिट कार्ड की चेकिंग की जाएगी आपसे कुछ सवाल भी पूछे जाएंगे आपका रोल नंबर रोल कोड अगर आप याद कर सकते हो तो याद कर लो ताकि अगर आपका एडमिट कार्ड कहीं भुला जाता है तो आप बता सकते हो कि हमारा रोल नंबर रोल कोड क्या है आपको परीक्षा केंद्र में सिर्फ प्रवेश पत्र कलम पेंसिल स्टूमेंट बॉक्स लेकर ही अंदर जाना है इसके अलावा आपको एक्जाम पैड ले जाने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी
आपको बता दें कि आपके कक्षा में जो शिक्षक रहते हैं देखभाल करने के लिए उन्हें हर दिन बदला जाएगा तो आपको ऐसा सोचना नहीं है कि एक ही शिक्षक आपके हर एग्जाम में होंगे और आपको यह भी बता दे कि हर 25 छात्रों पर एक शिक्षक नियुक्त की जाएगी अगर आपके कक्षा में 50 छात्र छात्राएं हैं तो 2 शिक्षक नियुक्ति जाएंगे
Bihar Board Official Website For More Information
Bihar Board Matric Exam 2021 New Guidelines Some Important Points
- एक बेंच पर 2 छात्र बैठने की अनुमति है
- मास्क पहन के जाना अनिवार्य है साथ में एक छोटा सेनीटाइजर का बोतल होना भी अनिवार्य है
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है आपको
- परीक्षा केंद्र पर 10 मिनट पहले पहुंच जाना है
- परीक्षा केंद्र पर अगर आप लेट पहुंचेंगे तो अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी
- परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन के जाने की अनुमति नहीं है
- आपको चप्पल या सैंडल पहन कर जाना है परीक्षा केंद्र पर
- परीक्षार्थी की तीन बार अलग-अलग समय पर जांच की जाएगी
- परीक्षार्थी की तलाशी महिला और पुलिस बल द्वारा किया जाएगा
- एडमिट कार्ड हर दिन ले जाना अनिवार्य है
- एडमिट कार्ड के साथ कलम इंस्ट्रूमेंट बॉक्स पेंसिल ले जाने की अनुमति है
- 25 छात्र पर एक शिक्षक नियुक्त की जाएगी
- हर दिन शिक्षक का होगा प्रति नियोजन
- हर दिन एक ही स्थान पर बैठे रोल नंबर रोल कोड जहां चिक्का हो
- किसी भी सब्जेक्ट की परीक्षा देने से पहले ओएमआर शीट या उत्तर पुस्तिका पर अपना रोल नंबर रोल कोड जरूर चेक कर ले
- उपस्थिति पत्रिका जरूर भरें
Also Read: BSEB Exam 2021: How to fill OMR Sheet? ओएमआर शीट भरने का सबसे अच्छा तरीका
Bihar Board Matric Exam 2021 New Guidelines यह सारी जानकारी आपको एडमिट कार्ड के पीछे भी दी गई है जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए और परीक्षा केंद्र के अंदर कभी भी हल्ला गुल्ला नहीं करना चाहिए आप जितना हो सके आराम से अपने परीक्षा को दें चिटपुर जा ले जाने की कोशिश ना करें जितना जितना आपने पढ़ा है उसी से आपके परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे तो इधर उधर ना देखें और जितना हो सके शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे जरूरत पड़ने पर शिक्षक से जरूर पूछें कि किस तरह से है उत्तर पुस्तिका या ओएमआर शीट को भरना है कभी भी गलत ना भरे धन्यवाद
bseb, bihar board 2021, exam updates