bihar board step wise marking scheme
Board News

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर 2022 में कोई भी छात्र नहीं होगा फेल | Step Wise Marking Scheme से होगा कॉपियों का मूल्यांकन

Step Wise Marking Scheme आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर के आए हैं New News Is Coming From Bihar Board निकल कर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि अब छात्रों को ज्यादा से ज्यादा अंक मिलने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक स्कीम को लागू किया है जिसके तहत सभी शिक्षकों को कॉपियों का मूल्यांकन करना होगा इस स्कीम का नाम है Step Wise Marking  यह एक आधुनिक तकनीक है जिसके जरिए शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करते हैं और साथ ही नंबर प्रदान करते हैं स्टेप वाइज मार्किंग के बहुत सारे फायदे भी हैं और कुछ नुकसान भी है जिनको क्या करते हाल में रख कर के आप अपने परीक्षा में प्रश्न का उत्तर देते हैं तो आपका ज्यादा से ज्यादा अंक आ सकता है

 बिहार बोर्ड इस स्कीम को लागू करने जा रहा है इस वर्ष Step Wise Marking Scheme के लिए सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है जो भी शिक्षक स्टेप वाइज मार्किंग में 70% ज्यादा सटीक मूल्यांकन करेंगे उनको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से कुछ भेज भी दिया जाएगा और कुछ इनाम भी दिया जाएगा तो आज ही जानते हैं कि आप विद्यार्थियों को इस स्कीम से कैसे लाभ मिल सकता है और कैसे आप ज्यादा से ज्यादा हमको अपने बोर्ड की परीक्षा में ला सकते हैं तो इस पोस्ट को आप जरूर पड़ जाएगा ताकि आपको सब समझ में आ जाए ताकि आप अच्छे अंक से परीक्षा को पास कर जाओ 

What Is a Step Wise Marking Scheme?

Step Wise Marking Scheme म एक नई प्रक्रिया है जिसके तहत बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन करवाता है ताकि मूल्यांकन सही ढंग से और साथी सही मान्य हो स्टेप वाइज मार्किंग स्कीम को सीबीएसई द्वारा उपयोग बहुत सालों से किया जा रहा है लेकिन अब राज्य की बोर्ड द्वारा भी इस प्रक्रिया को यूज करने लगा है

Bihar Board Exam 2022 – How To Get 90% Marks In 30 days ज्यादा नंबर लाने हैं तो ऐसे Study कर

 इस स्कीम के तहत शिक्षक छात्रों के उत्तर का मूल्यांकन उनके उत्तर के स्टेप्स के अनुसार देते हैं अगर  प्रश्न का उत्तर सटीक नहीं भी हो लेकिन शुरुआती कुछ लाइन में छात्र ने प्रश्न के कुछ हिस्सों का जवाब दे दिया है तो उसके ऊपर भी मूल्यांकन किया जाएगा इसमें यह देखा नहीं जाता है कि छात्र ने पूरे सवाल का जवाब दिया है कि नहीं मतलब अगर 5 अंक का वह सवाल है तो आपको दो से तीन अंक मिल सकते हैं अगर आपने आधा अधूरा  उत्तर भी उस प्रश्न का दिया है तो

Bihar Board Step wise marking scheme News 2022
Image From Technical Ranjay

Some Important Benefit Of Step Wise Marking

  • स्टेप वाइज मार्किंग स्कीम के जरिए शिक्षक  को कॉपी का मूल्यांकन करने में आसानी होती है
  •  छात्रों को भी स्टेप वाइज मार्किंग से बहुत फायदा मिलता है छात्रों का नंबर अधिक से अधिक मिलता है
  •  अगर छात्र ने किसी प्रश्न के जवाब को आधा अधूरा लिखा है लेकिन प्रश्न जिस आधार पर पूछा जा रहा है उस आधार को शुरुआती लाइन में लिखा है और कुछ लाइन लिखते चला गया है तो उसका जवाब अमान्य नहीं होगा उसका अंक आपको जरूर मिलेगा
  •  स्टेट वाइज मार्किंग का ज्यादा फायदा गणित के विषय में होता है क्योंकि गणित में आप कभी-कभी उत्तर देते वक्त कुछ स्टेप्स भूल जाते हैं जिसकी वजह से आपका उत्तर गलत हो जाता है जैसे कि अगर आपने 4 स्टेप से सही लिखा है तो आपको 4 स्टेट्स के आधार पर आपको अंक दिए जाएंगे अगर प्रश्न पांच अंक का है तो आपको दो से तीन अंक मिल सकते हैं
  • स्टेट वाइज मार्किंग से शिक्षकों को अंक देने में कठिनाई नहीं होती है और अपने सूझबूझ से वह अंक दे सकते हैं

आधा अधूरा उत्तर लिखने पर भी मिलेगा अंक 

Step Wise Marking का यही तो  सबसे बड़ा अच्छा ही है कि कोई भी प्रश्न का उत्तर अगर आपको नहीं आता है लेकिन आपने उस उत्तर को पड़ा और आपके मन में उसके रिलेटेड कुछ जानकारियां है तो आप उसका उत्तर जितना भी आपको पता है अगर आप उसको लिख देते हो उस में से अगर एक भी शब्द उस प्रश्न से मिलता है जो कि सही है तो आपको उस एक शब्द के आधार पर भी अंक मिल सकता है क्योंकि यह स्टेट वाइज मार्किंग के अंतर्गत आता है आपको पूरा प्रश्न का जवाब पूरे उत्तर में देना जरूरी नहीं है आप आधा अधूरा भी उत्तर लिखते हैं तो भी आपको अंक मिल सकते हैं

Bihar Board Inter Matric Practical Exam 2022-मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा में सबको 30 में 30 अंक मिलेगा

उदाहरण के लिए: प्रश्न है राम ने आम खाया? जहां पर  प्रश्न पूछ रहा है कि क्या राम ने हम खाया है तो इसका उत्तर अगर आप यह देते हैं कि राम ने आम को बाजार से ₹20 किलो के हिसाब से खरीदा और उसे काट कर के अपने प्लेट में रखा|

आप बस इतना उत्तर देते हैं जिसमें आपने बताया नहीं है कि राम ने हम खाया कि नहीं खाया सिर्फ आपने बताया कि कहां से आम लाया कितने मिलाया और क्या किया उस आम का यह सारी जानकारी  आप दे चुके हैं वह तो आपको इस प्रश्न के उत्तर को देख कर के शिक्षक आपको स्टेट वाइज मार्किंग स्कीम का यूज करके आपको अंक देगा अगर प्रश्न का उत्तर देने पर 10 अंक मिलते हैं तो आपको 5 से 7 अंक मिल जाएंगे

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर 2022 में कोई भी छात्र नहीं होगा फेल

जी हां आपने सही सुना है इस बार आप अगर आधा अधूरा भी उत्तर लिखते हैं तो आपको अंक मिल जाएंगे क्योंकि इस बार बिहार बोर्ड ने स्टेट वाइज मार्किंग स्कीम को लागू कर दिया है और सभी शिक्षकों को इसकी जानकारी भी दे दी है कि इस वर्ष कॉपियों का मूल्यांकन इस स्कीम के आधार पर किया जाएगा जिसमें अगर छात्र सवाल का थोड़ा सा भी जवाब देता है तो उसका उत्तर को अमान्य ना करके उसका मूल्यांकन किया जाएगा और अंक प्रदान किए जाएंगे तो इस बार छात्रों का फेल होना नामुमकिन है आप बस सभी सवाल के जवाब उत्तर पुस्तिका में लिख कर के आए बाकी आप निश्चिंत हो जाए

Some Important Links 

Bihar Board Inter Exam 2022 Center List Download LinkClick Here To Download Inter Center List
Bihar Board 12th Practical Admit Card 2022 Download LinkClick Here To Download10th/12th 2022 Exam Practical Admit Card
Bihar Board Matric Exam center listClick Here To Check BSEB 10th/12th Exam 2022 Center List
Bihar Board Matric-Inter Model paper 2022Click Here To Download 2022 Model Paper
CheckOut Bihar Board Matric Inter Final Admit Card 2022 Release dateFor Matric 2022 | For inter 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *