how to fill omr sheet
Board News

BSEB Exam 2022: How to fill OMR Sheet? ओएमआर शीट भरने का सबसे अच्छा तरीका

How to fill OMR Sheet? ओएमआर शीट कैसे भरे आज हम इस पोस्ट में देखने वाले हैं मैं आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स भी देने वाला हूं और साथ ही मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरह की गलती आप बिल्कुल भी ना करें वह मार्कशीट को भरते वक्त क्योंकि आपकी एक गलती आपके एग्जाम को खराब कर सकती है क्योंकि आपका ओएमआर शीट रिजेक्ट हो सकता है तो यह पोस्ट को आप लास्ट जरूर पढ़ें एग्जाम देने से पहले था कि आप इन गलतियों से बच पाए

How OMR Sheet Is Checked? कैसे OMR शीट की जाँच की जाती है

 सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि OMR शीट किसी व्यक्ति द्वारा नहीं किया जाता है इसे कंप्यूटर द्वारा भी चेक किया जाता है तो यहां पर अगर आप गलत जानकारी फील करते हैं तो आप का ओएमआर शीट रद्द कर दिया जाएगा और आपके एग्जाम में नंबर को नहीं जोड़ा जाएगा क्योंकि आपको पता होगा कंप्यूटर कोई भी गलती नहीं करती है और कोई भी दूसरा मौका नहीं देती है अगर कोई व्यक्ति या इंसान आपका ओएमआर शीट चेक करता होता तो वह आपका रोल नंबर रोल कोड चेक करके आपको नंबर दे सकता था लेकिन यहां पर सब कुछ मशीन के जरिए होता है मशीन में आपका ओएमआर शीट डाल दिया जाता है और कंप्यूटर खुद-ब-खुद चेक करके आपका नंबर आपके रोल कोड रोल नंबर ऐड कर देता है

Do not fill in Wrong Information On the OMR sheet ओएमआर शीट पर गलत जानकारी न भरें

 तो जान लेते हैं कि किस तरह की गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए जो जैसा कि आपको पता होगा OMR Sheet के सबसे ऊपर में कुछ बॉक्स बने होते हैं जहां पर आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी जानकी आपको अपना नाम पिता का नाम कॉलेज या स्कूल का नाम केंद्र का नाम साथ ही साथ आपको रोल कोड रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होता है तो यह सारी जानकारी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है तो इसको भरने में आप कभी भी गलती ना करें क्योंकि आपकी एक गलती की वजह से आपका ओएमआर शीट रिजेक्ट हो सकता है और बर्बाद हो सकता है

आपको यह भी पता होना चाहिए कि ओएमआर शीट आपको एक ही मिलेगा एक सब्जेक्ट के लिए क्योंकि उस ओएमआर शीट में आपकी फोटो के साथ साथ आपका डेट ऑफ बर्थ और भी बहुत सारी जानकारी उसमें पहले से ही भरा होता है सिर्फ आपको कुछ डिटेल्स भरने होते हैं साथ ही आपको अपना सिग्नेचर करना होता है जिससे कि पता चल जाता है कि जिस और मार्कशीट को आपने ही भरा है ओएमआर शीट में आपको अपने आंसर कॉपी का नंबर भी भरना होता है साथ ही साथ आपको आपको कौन सा क्वेश्चन पेपर मिला है उसको भी ओएमआर शीट पर भरना होता है क्योंकि आपको पता होगा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति क्वेश्चन सेट जारी करता है तो आपके पास कौन सा क्वेश्चन आता है

Also Checkout: Bihar Board 10th/12th Exam Final Admit Card Download | Bihar Board 2021 Exam Important Information

यह उस वक्त ही पता चलेगा जब आप एग्जामिनेशन हॉल में एग्जाम दे रहे होंगे आपको कोई भी सेट का जानकी ए बी सी डी बी एफ किसी भी चैट का आपको क्वेश्चन पेपर मिल सकता है तो आपको क्वेश्चन पेपर किस सेट की संख्या देनी जरूरी है ताकि कंप्यूटर उसे अच्छी तरह से चेक कर पाए कि कौन से सेट का यह ओएमआर शीट भरा गया है अगर आप ओएमआर शीट में क्वेश्चन पेपर की संख्या नहीं दर्शाते हैं तो आप खुद अपने आप से पता कर सकते हैं कि कितनी भारी गलतियां कर रहे हैं क्योंकि सारे सेट में क्वेश्चन को चेंज कर दिया जाता है  नंबरिंग के आधार पर तो अगर क्वेश्चन सेट ए में एक नंबर प्रश्न पर जो क्वेश्चन है वह सेट बी में कभी भी नहीं होगा तो यह आप को ध्यान में रखना है

How to Fill OMR Sheet In Bihar Board Exam? बिहार बोर्ड परीक्षा में ओएमआर शीट कैसे भरें?

जैसा कि अगर आप बिहार बोर्ड के स्टूडेंट है और आप कक्षा 12वीं में पढ़ते हैं और आपका फिजिक्स का पेपर है तो आपको पता होगा इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नया पैटर्न में जारी किया है जिसमें ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव की संख्या को बढ़ा दी गई है इस बार 70 से ज्यादा ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से आपको मात्र 35 व्यक्ति के जवाब देने हैं ओएमआर शीट पर बहुत सारे छात्र छात्राओं के मन में यह सवाल होगा कि क्या हो अगर हम 35 से ज्यादा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन का जवाब हम ओएमआर शीट पर दे

तो इसका जवाब है कि कंप्यूटर पहले 35 ऑब्जेक्टिव कोई चेक करेगा उसके बाद के ऑब्जेक्टिव को वह चेक ही नहीं करेगा तो अगर आपने 35 ऑब्जेक्टिव तक ओएमआर शीट में मार्किंग की है साथ ही आप ने 20 और प्रश्न के अनुसार जाने की 55 प्रश्न के आंसर को  आपने ओएमआर शीट पर भर दिया है तो कंप्यूटर सिर्फ पहले 35 प्रश्न को ही सही मानेगा इसमें अगर आपके आंसर गलत है तो गलत होंगे या फिर आंसर सही है तो सही होंगे आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि जिस क्वेश्चन का आंसर आप दे रहे हैं उसी क्वेश्चन को आप ओएमआर शीट पर भरे यानी कि अगर आप 35 नंबर क्वेश्चन का जवाब दे रहे हैं तो ओएमआर शीट में भी 35 नंबर वाले कॉलम में ही मार्किंग करें नहीं तो अगर आप इधर उधर कहीं मार कर देते हैं तो आपका जवाब गलत हो जाएगा

Bihar Board Official Model Paper 2021

साथी आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि जिस ऑब्जेक्टिव प्रश्न का जो उत्तर है जैसे कि अगर सही उत्तर B है तो B वाले गोलाकार को आप सही तरीके से भरे गाने कि आप उस गोला को पूरा भर दे वह एक चांद जैसा दिखना चाहिए काला चांद मतलब कि पूरा भरा हुआ बोल कभी भी आप आधा भरकर ना छोड़े क्योंकि अगर आप ऑब्जेक्टिव के सही आंसर को आधा गोला भरते हैं तो आपका वह आंसर रिजेक्ट हो जाएगा साथ ही आपका वह क्वेश्चन भी रिजेक्ट हो जाएगा यानी कि 35 में से आपकी एक अंक चले गए तो हमेशा गोला को पूरा भरे और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि गोला के बाहर आप कभी भी आपका पेन बाहर नहीं जाना चाहिए बाहर किसी भी तरह की कोई भी लिखावट नहीं होनी चाहिए जाने की गोला से बाहर भी आपने भर दिया है तो वह भी अमान्य हो जाता है तो आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना कि हमेशा गोला अरे गोला के बाहर पेन को ना ले जाए

Which Pen Is Allowed To Fill OMR Sheet? ओएमआर शीट भरने के लिए किस पेन की अनुमति है?

ओएमआर शीट को भरने के लिए आप काले या ब्लू रंग के पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर काले या ब्लू रंग का पेन है और साथ ही वह बॉल पेन या इंक पेन है तो आपको ज्यादा आसानी होगी ओएमआर शीट को भरने में आप कभी भी लाल या हरे रंग के पेन का उपयोग ना करें क्योंकि कंप्यूटर को ओएमआर शीट चेक करने में परेशानी होती है जिसके वजह से आपका आंसर गलत हो सकता है आप आपका ओएमआर शीट रिजेक्ट किया जा सकता है तो आप सिर्फ और सिर्फ काले या नीले रंग के बॉल पेन इंक पेन का उपयोग करें कभी भी पेंसिल का उपयोग ना करें वह मार्कशीट भरने में

Do not Use Whitener Or Razer Blade. व्हाइटनर या रेज़र ब्लेड का उपयोग न करें।

आपको इस बात का पूर्ण ध्यान रखना है कि आप कभी भी व्हाइटनर का उपयोग ना करें साथ ही रिजर्व लेट का उपयोग ना करें अपने गलत आंसर को सही करने के लिए क्योंकि अगर आप इस तरह की किसी भी चीज का उपयोग करते हैं तो आपका वह मार्कशीट रिजेक्ट हो जाता है क्योंकि कंप्यूटर में किसी भी तरह की धब्बा नहीं होनी चाहिए वह भी वाइट स्पॉट अगर वह दिखता है तो कंप्यूटर से डायरेक्ट पर चेक कर देता है और अगर आप रेजर ब्लेड का उपयोग करते हैं तो आपका ओएमआर शीट फटने का बहुत ज्यादा चांस हो जाता है

आपको यह ध्यान में रखना है कि वह मार्कशीट सिर्फ आपको एक ही बार मिलने वाला है और यह सारी जानकारी आपको ओएमआर सीट के पीछे भी मिल जाएगा जिसे आप जरूर पढ़ें अपने ओएमआर शीट को भरने से पहले Whitener का तो कभी भी उपयोग ना करें जितना हो सके अपने ओएमआर शीट को साफ रखने की कोशिश करें कहीं भी कोई भी लिखावट ना करें कहीं कोई लाइन ना चलाएं साफ सुथरा रखेंगे तो आपका ओएमआर शीट बिल्कुल सही होगा और सही से आपको आपके सब्जेक्ट का नंबर भी मिलेगा तो कभी भी एक दो नंबर के चक्कर में व्हाइटनर का या फिर रेजर ब्लेड का या फिर किसी भी और तरह की चीजों का उपयोग ना करें जिससे कि आप उसे मिटाना मैं काम आता  हो

Some Important Tips/Point. कुछ महत्वपूर्ण टिप्स / प्वाइंट

  •   ओएमआर शीट को कभी भी मोरे नहीं
  •  ओएमआर शीट में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जाने की रोल नंबर रोल कोड कॉलेज कोड केंद्र का नाम अपना नाम अपना सिग्नेचर अपना आंसर बुकलेट नंबर क्वेश्चन पत्र संख्या सही-सही भरे
  •  ओएमआर शीट को भरने के लिए हमेशा  काला या नीला कलम उपयोग करें
  •  ओएमआर शीट में गोला को पूरा भरे आधा कभी ना छोड़े और गोला के बाहर बिल्कुल भी कलम ना चलाएं
  •  ओएमआर शीट में जिस नंबर पर क्वेश्चन है उसी नंबर के ऑप्शन को चुने और भरे
  •  ओएमआर शीट पर कभी भी गंदगी ना फैलाएं यानी कि उस पर कुछ भी और ना लिखें
  •  ओएमआर शीट पर कभी भी  व्हाइटनर या रेजरब्लैड का उपयोग ना करें
  •  ओएमआर सीट के पीछे दिए हुए निर्देश को जरूर पढ़ें और अमल करें 

Download Bihar Board Sample OMR Sheet: CLICK HERE

 इन सभी बातों का घरात खास ध्यान रखते हैं तो कभी भी आप का ओएमआर शीट रिजेक्ट नहीं होगा और आपका रिजल्ट आने में कोई भी परेशानी नहीं होगी आपको हमेशा ओएमआर शीट भरने के बाद एक बार जरूर चेक करें और दिए हुए निर्देशों को जरूर पढ़ें धन्यवाद 

This image has an empty alt attribute; its file name is exam-gid.gif

Checkout Bihar Board For More Details

Topics Covered :

omr sheet kaise bhare,omr sheet fill up process,omr filling in neet fast,omr sheet tricks,omr sheet kaise bhare neet,omr sheet kaise bharte hain,omr sheet bharne ka tarika,how to fill omr sheet in neet,how to fill omr sheet,how to fill omr sheet in nda,how to fill omr sheet faster,how to fill up omr sheet,how to fill omr sheet in board exam,omr sheet for upsc,OMR sheet kaise bhare| how to fill OMR sheet|class 10th 12th mark sheet kaise bhare Bihar board|,omr sheet kaise bhare,omr sheet fill up process,omr filling in neet fast,omr sheet tricks,omr sheet kaise bhare neet,omr sheet kaise bharte hain,omr sheet bharne ka tarika,how to fill omr sheet in neet,how to fill omr sheet,how to fill omr sheet in nda,how to fill omr sheet faster,how to fill up omr sheet,how to fill omr sheet in board exam,omr sheet for upsc,OMR sheet kaise bhare| how to fill OMR sheet|class 10th 12th mark sheet kaise bhare Bihar board|,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *