Contents
- 0.1 Take Your Time To Read Question Paper प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ें
- 0.2 First Make Your Answer In Your Mind क्वेश्चन का आंसर पहले ही दिमाग में सोच ले.
- 0.3 Not using time properly समय का सही से उपयोग ना करना
- 0.4 Writing Unrelated Answer. सही से उत्तर ना लिखना या अटपटा उत्तर कॉपी पर लिखना
- 0.5 Write Properly अच्छी तरह से लिखें
- 0.6 Cross Check your answer copy before submitting your copy. अपनी कॉपी जमा करने से पहले अपनी उत्तर प्रति की जाँच करें
- 1 Best Way To Write the BSEB Board Exam 2021 Copy
How to Write the BSEB Board Exam 2021 Copy : कई बार देखा जाता है कि बच्चे जो परीक्षा में कॉपी लिखते हैं तो उसमें काफी गलतियां कर देती हैं जिसके कारण वह प्रश्न का उत्तर दो सही देते हैं लेकिन उनका नंबर काफी कम आता है तो आज के इस पोस्ट में हम लोग यही जानेंगे कि अगर आप कॉपी लिख रहा है यानी की परीक्षा में आप बैठे हुए हैं बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले हैं क्या क्या गलती नहीं करनी चाहिए और फिर छात्र-छात्राओं का सवाल होता है कि हमने इतने अच्छे से कॉपी को लिखा फिर भी हमारे नंबर बहुत कम आए तो इसी के ऊपर आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आपको अपने बोर्ड एग्जाम में आंसर को लिखना चाहिए कॉपी पर ताकि आपको पूरे के पूरे अंक मिले जितने आपने लिखे हैं
Take Your Time To Read Question Paper प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ें
अधिकतर यह देखा गया है कि छात्र छात्राओं को जब क्वेश्चन पेपर मिलता है तो वह सीधा ही अपने कॉपी में आंसर को लिखने लगते हैं जिसके वजह से वह क्वेश्चन पेपर में Question को पढ़ने का टाइम नहीं दे पाते हैं और घबराहट में वह गलत आंसर लिख देते या क्वेश्चन में क्या पूछा जा रहा है यह भी नहीं समझ पाते हैं सीधा वह किसी एक शब्द को पकड़ कर उसके ऊपर आंसर को लिखने लगते हैं जिसकी वजह से वह आंसर गलत हो जाता है
सभी बोर्ड के एग्जाम में छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जाता है क्वेश्चन पेपर को पढ़ने के लिए क्रॉस चेक करने के लिए ताकि वह पैटर्न को समझ सके किस तरह से एग्जाम में क्वेश्चन पूछेगा है इसको समझ सके और कैसे आप उस पेपर को अटेम्प्ट करेंगे इसी के लिए परीक्षा शुरू होने के पहले 15 मिनट में आपको सभी बोर्ड एग्जाम में क्वेश्चन पढ़ने का समय दिया जाता है तो आप उसका सदुपयोग करें और क्वेश्चन पेपर को अच्छे ढंग से पढ़ें
First Make Your Answer In Your Mind क्वेश्चन का आंसर पहले ही दिमाग में सोच ले.
यह भी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई गलतियों में से एक है छात्र छात्राएं यह करते हैं कि वह सीधे ही उस क्वेश्चन का आंसर अपने कॉपी पर लिखने लगते हैं बिना सोचे समझे कहने का मतलब यह है कि आप सबसे पहले क्वेश्चन का आंसर अपने दिमाग में बनाएं अगर आंसर दो नंबर के लिए पूछा गया है तो क्वेश्चन का आंसर छोटा रखें अगर आंसर 5 नंबर के लिए पूछा गया है तो आंसर बड़ा सोचा था कि आपका समय बच्चे और पॉइंट टू पॉइंट Answer आप लिख सके ताकि क्वेश्चन का आंसर लंबा ना हो और आपका समय भी बेकार ना जाए
Also Read: BSEB Exam 2021: How to fill OMR Sheet? ओएमआर शीट भरने का सबसे अच्छा तरीका
Not using time properly समय का सही से उपयोग ना करना
जो एक बहुत जरूरी पॉइंट है बहुत सारे बच्चे यह गलती जरूर करते हैं कि वह आधा अधूरा ही अपने कॉपी को लिख पाते हैं क्योंकि उनके पास टाइम ही नहीं होता है वो टाइम को अच्छी तरह से उपयोग नहीं कर पाते हैं समय उपयोग करने का मतलब यह है कि सबसे पहले आप उसी क्वेश्चन का आंसर दें जिसका आंसर आपको आता हो जिसका आंसर आपके दिमाग में स्पष्ट हो जिसे लिखने में आपको समय नहीं लगेगा सोचने में समय नहीं लगेगा
आप सीधा उसे लिख सकते हैं अपने कॉपी पर चाहे वह ऑब्जेक्टिव प्रश्न क्यों ना हो चाहे वह सब्जेक्टिव प्रश्न क्यों ना हो चाहे वह दो नंबर का ही क्यों ना हो चाहे वह पांच नंबर का चुनाव तो सबसे पहले आप उसी क्वेश्चन का आंसर दें जिसे आपने याद किया है जो आपको क्वेश्चन देखने के बाद आप उसे तुरंत लिख सकते हैं कभी भी छोटे प्रश्नों पर या फिर Objective Question पर ज्यादा समय नाते अगर उस प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा है तो उसे छोड़ दें उसे अंतिम में ही देखें
कुछ छात्र या छात्रा यह सोचते हैं कि किसी भी प्रश्न में उस से मिलता जुलता गर्म उत्तर लिख देंगे तो उसका नंबर मिल जाएगा जैसे कि अगर पूछा गया है कि राम ने आम क्यों खाया तो अगर हम राम ने आम कहां से लाया इसके ऊपर लिख देंगे तो कभी भी आपको उसेन सर का नंबर नहीं मिलेगा क्योंकि जो सवाल आप से पूछा गया है आपने उसका जवाब ना दे कर के एक नए सवाल बनाकर उसका आंसर आपने दिया है जो कि बिल्कुल भी उस सवाल का आंसर नहीं है तो सवाल का जवाब अपने शब्दों में थे लेकिन जवाब उस क्वेश्चन का ही होना चाहिए

Write Properly अच्छी तरह से लिखें
यह कोई नई बात नहीं है यह गलती हर विद्यार्थी करता है कि वह लिखने वक्त अच्छी तरह से नहीं लिखता है साफ नहीं लिखता है या फिर जल्दी के चक्कर में इधर-उधर लिख देता है आपको यह गलती नहीं करनी है आपको अपने कॉपी पर सांप से अच्छी लिखावट में एक लाइन में लिखना है ताकि जो भी शिक्षक आपके इस कॉपी को चेक करेगा उसको आपकी हर एक शब्द को पढ़ने में कोई भी परेशानी ना हो तो हमेशा अपनी लिखावट को अच्छी रखें मार्जिन जरूर छोड़े अपने दाएं और बाएं तरफ हमेशा बीच में लिखें और अपनी कॉपी को मोर मरोड़ ना करें
Bihar Board 10th/12th Exam Final Admit Card Download | Bihar Board 2021 Exam Important Information
Cross Check your answer copy before submitting your copy. अपनी कॉपी जमा करने से पहले अपनी उत्तर प्रति की जाँच करें
How to Write the BSEB Board Exam 2021 Copy अंत में कॉपी जमा करने से पहले एक बार कॉपी को अच्छी तरह से दोबारा चेक कर ले ताकि आप को यह पता हो कि आपने सही से नंबरिंग की है या नहीं और साथी अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि रोल नंबर रोल कोड अपना नाम अपना सिग्नेचर यह सब जरूर देखें अपने कॉपी को जमा करने से पहले ताकि बाद में आपको कोई भी परेशानी ना हो और आप संतुष्ट हो सके कि हां आपने अच्छे से कॉपी को लिखा है
Best Way To Write the BSEB Board Exam 2021 Copy
- प्रश्न पत्र को पूरी तरह और ठीक से पढ़ें
- कॉपी लिखने से पहले उत्तर को अपने दिमाग में सोचें
- समय का सदुपयोग करें
- चित्रा उत्तर लिखे पॉइंट टू पॉइंट उत्तर लिखें
- कभी भी उन प्रश्नों पर ज्यादा समय नाते जिनका उत्तर आपको नहीं आता हो इन प्रश्नों को अंतिम में ही देखें
- जिन प्रश्न का उत्तर आपको पहले आता है उसे सबसे पहले लिखें
- अच्छी तरह प्रश्न को पढ़कर ही उत्तर दें
- अपनी लिखावट पर ध्यान दें साफ-सुथरी हैंडराइटिंग में ही कॉपी लिखें
- कॉपी को जमा करने से पहले एक बार जरूर ध्यान से देखें ताकि कोई भी गलती से आंसर छूट न गया हो
- कभी भी अपने कॉपी को इधर उधर ना छोड़े हमेशा शिक्षक के पास ही जमा करें
इन सभी बातों का अगर आप खास ध्यान रखते हैं तो कभी भी आपका नंबर नहीं कटेगा कॉपी लिखने के बाद इन सब ही कारणों की वजह से ही आपका नंबर कट जाता है बोर्ड के एग्जाम में
Checkout Bihar Board Official Website For More Details
