Shilpi raj video truth
Help Bihar Updates viral video

मशहूर भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj ने  Viral video Download नहीं करने की अपील जाने क्या है वीडियो का राज

shilpi raj viral videos truth मशहूर  भोजपुरी सिंगर shilpi raj ने  Viral video Download नहीं करने की अपील जाने क्या है वीडियो का राज

भोजपुरी गाने की सुपरस्टार सिंगर शिल्पी राज का एक इंटिमेट वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में शिल्पी राज एक युवक के साथ नजर आ रही हैं, वह उनके साथ प्राइवेट पलों को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. वीडियो सामने आते ही वायरल होने लगा। भोजपुरी फिल्म और प्राइवेट एल्बम की मशहूर गायिका शिल्पी राज न केवल पहली सेलिब्रिटी हैं जिनका निजी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इससे पहले भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशकर मधु के निजी पलों का एक वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में कोहराम मच गया था। .

shilpi raj Viral video 

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का एमएमएस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में गाने को हजारों व्यूज भी मिल चुके हैं। एक तरफ उनके फैंस उनके एमएमएस वीडियो को देखने के लिए बेताब हैं तो दूसरी तरफ उनके फैंस उनके गानों के दीवाने हैं. अपने एमएमएस वीडियो को लेकर शिल्पी राज ने अपील की है कि लोग इसे शेयर न करें, वहीं शिल्पी अक्सर अपने गानों को ज्यादा से ज्यादा प्यार देने की अपील करती हैं. शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम है और हर तीसरी फिल्म में उनका गाना होता है. ये गाना भी काफी जबरदस्त है जिसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

Shilpi raj video truth

Shilpi Raj ने  Viral video Download नहीं करने की अपील

shilpi raj viral videos truth कमरे में एक तीसरा शख्स भी मौजूद: शिल्पी राज के प्राइवेट वीडियो की जमकर तलाश की जा रही है. लोग शिल्पी राज के नाम से अश्लील वीडियो (Shilpi Raj leaked video) सर्च कर रहे हैं. इस वीडियो में शिल्पी अपने एक मेल फ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि एक तीसरा व्यक्ति भी कमरे में मौजूद है जो वीडियो शूट कर रहा था। यह वीडियो सच है या किसी ने इसे किसी तरकीब से बनाया है, एशियानेट ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

shilpi raj video

 Note: हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं, कृपया वीडियो न फैलाएं। दूसरों का सम्मान करें और उनका मजाक न उड़ाएं।  🙏  🙏 

shilpi raj Boyfriend

बॉय फ्रेंड के साथ हैं शिल्पी राज: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पी के साथ मौजूद शख्स भी उनके बॉयफ्रेंड के तौर पर नजर आ रहा है. शिल्पी और यह शख्स लंबे समय से डेट कर रहे हैं। शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं। उन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव समेत तमाम बड़े सिंगर्स के साथ गाने गाए हैं. ऐसे में उनके इंटिमेट वीडियो के वायरल होने की खबर हर तरफ आग की तरह फैल रही है. अभी शिल्पी राज ट्रेंड कर रहा है। लोग अलग-अलग साइट्स पर उनके वीडियो चेक कर रहे हैं।

News reference : timesnowhindi.com

4 Replies to “मशहूर भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj ने  Viral video Download नहीं करने की अपील जाने क्या है वीडियो का राज

  1. ये लड़की कहती है मेरे साथ जबरदस्ती किया गया पर पोज देख कर लग नही रहा की जबरदस्ती की गई । पर गलत तो हुआ है बॉय फ्रेंड का शौक हैं न भरोसेमंद आदमी ही गलत करता है ।जो भी ये किया है बहुत गलत किया है और इसके साथ करवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *