बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल इंटर परीक्षा में 30 में 30 और मैट्रिक में 20 में 20 अंक सभी को मिलेंगे बस कर ले यह काम
अभी पढ़े
1. प्रैक्टिकल परीक्षा की जितनी भी विषयों की आप परीक्षा दे रहे हैं उसके लिए अलग अलग प्रैक्टिकल की कॉपी बनाएं
2. प्रैक्टिकल की कॉपी में कम से कम तीन से चार एक्सपेरिमेंट्स को जरूर बनाएं
3.प्रैक्टिकल की कॉपी को साफ सुथरा रखें और इंडेक्स पेज को जरूर सही तरीके से भरें
4. जितना ज्यादा हो सके उतना डायग्राम और एक्सपेरिमेंट्स के पिक्चर बनाएं और उन पिक्चरों का नाम भी लिखें
5. प्रैक्टिकल कॉपी को अपने साथ ले कर के आए प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड को भी अपने साथ ले करके आप अपने होम सेंटर पर जाएं
6.जिस दिन भी आपके होम सेंटर पर जिस भी विषय का प्रैक्टिकल लिया जा रहा हो उस दिन जाकर प्रैक्टिकल की परीक्षा देनी होती है जिसमें आप से कुछ सवाल पूछे जाते हैं उन सवालों का जवाब साफ-सुथरे ढंग से लिखें
7.आपको 8 पेज की एक उत्तर पुस्तिका दी जाएगी जिसके अंदर आपको अपना प्रैक्टिकल परीक्षा लिखना है आज फिर से ज्यादा आपको नहीं मिलेगा तो इसी में आपको बनाना होगा
8.जैसा कि आपको पता होगा बिहार बोर्ड के अधिकतर स्कूलों में लैब की व्यवस्था नहीं है तो आपको लैब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उसका अंक आपको आसानी से मिल जाएगा
9. हर 1 विद्यार्थियों के पास एक सैनिटाइजर का बोतल होना कंपलसरी है