Garena Free Fire को 13 फरवरी से Play Store Or App Store  से हटा दिया गया है भारत के लोगों के लिए लेकिन अभी भी आप Free Fire Max का लुफ्त उठा पा रहे हैं लेकिन कब तक यह पता नहीं है

Indian Government ने लोकप्रिय गेम Garena Free Fire सहित 54 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है

Free Fire की तरह Free Fire MAX भी Ban हो सकता है बहुत जल्दी ऐसा हम क्यों कह रहे हैं क्योंकि Free Fire Max के लिए आपको कोई नई ID बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप पुराने ID से ही लॉगइन करके खेल सकते हैं

Free Fire Ban होने के पीछे का कारण भी एक छोटी सी चीज है जब भी आप ID अपना बनाते हैं तो आप अपना व्यक्तिगत जानकारी कंपनी के साथ साझा करते हैं तो भारत सरकार का मानना है कि फ्री फायर व्यक्तिगत जानकारी को चाइना के साथ साझा कर रहा है

Garena Free Fire  सिंगापुर के एक डेवलपर द्वारा बनाया गया है लेकिन अभी कुछ मामला सामने आया है जिसमें यह बताया गया है कि China के साथ मिलकर के डेवलपर काम कर रहा है जिसके वजह से इस गेम को Ban कर दिया गया है इंडिया में

Garena के तरफ से एक बयान जारी किया है जिसमें यह जानकारी दी गई है कि हम कारण का पता लगाने में जुटे हुए हैं और भारत सरकार के साथ भी हमारी बातचीत चल रही है तो ऐसे में देखना यह होगा कि कब तक फ्री फायर वापस आ जाता है

अगर Free Fire वापस नहीं आता है तो Free Fire Max को भी बहुत जल्द Ban कर दिया जाएगा

तो जो भी लोग Free Fire में पैसे लगाकर के डायमंड्स और आउटफिट जैसे चीजों को खरीद रहे हैं उन से मेरा अनुरोध होगा कि अभी फिलहाल कुछ दिनों तक बंद कर दें क्योंकि अगर आप ऐसे ही चीजें खरीदते रहते हैं तो आपके पैसे बर्बाद होने के भी चांसेस है